लोहाघाट में रामलीला का हुआ शुभारंभ रामलीला ने 124वें वर्ष में किया प्रवेश
लोहाघाट नगर के रामलीला मंच में प्रथम नवरात्र पर 124 वे वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला का पूर्ण विधि विधान के साथ शुभारंभ हुआ रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश व सचिव मुकेश शाह के नेतृत्व में मुख्य अतिथि नगर पालिका लोहाघाट के अधिशासी अधिकारी पूरन सिंह बोहरा, विशिष्ट अतिथि प्रकाश पुनेठा, राज आंदोलनकारी राजू गढ़कोटि आदि ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया इससे पूर्व
कमेटी सचिव मुकेश साह ने पंडित प्रकाश चंद्र पुनेठा की देखरेख मे पूजा अर्चना संपन्न की रामलीला मंचन के प्रथम दिन राम जन्म ,सीता जन्म ,रावण ,कुंभकरण व विभीषण के द्वारा भगवान ब्रह्मा से वरदान मांगने आदि का सुंदर मंचन किया गया रामलीला का संचालन शिक्षक नरेश राय के द्वारा किया गया इस दौरान प्रहलाद सिंह मेहता , भूपाल सिंह मेहता, संजय फर्त्याल ,जीवन गहतोरी ,विपिन वर्मा ,आनंद पुजारी, श्रीमती किरन पुनेठा, दीपक सूतेड़ी ,कीर्ति बगोली, कैलाश बगोली, विनोद गोरखा ,अमित शाह, पारस जुकरिया, सरोज पुनेठा, ईश्वरी लाल शाह, दानू सुतेरी ,भास्कर गढ़कोटी, लोकेश पांडे ,शैलेंद्र राय सहित कई लोग मौजूद रहे वहीं दर्शकों ने राम जन्म की लीला का भरपूर आनंद उठाया आज द्वितीय दिवस पर ताड़ीका बध की लीला का मंचन किया जाएगा