रामनगर : नाबालिग किशोरी ने 20 युवकों को बनाया एचआईवी पॉजिटिव स्मैक की लती है युवती मजबूरी का फायदा उठाकर बनाते थे संबंध
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
रामनगर में किशोरी ने 20 युवकों को बनाया एचआईवी पॉजिटिव स्मैक की लती है युवती मजबूरी का फायदा उठाकर बनाते थे संबंध
रामनगर क्षेत्र में उसे समय हड़कंप गया जब एक के बाद एक 20 युवकों में एचआईवी की पुष्टि हुई काउंसलिंग में जब एक ही किशोरी का जिक्र हुआ तो पता चला कि किशोरी को स्मैक के नशे की लत थी पैसे के लिए किशोरी लड़कों को अपने जाल में फंसाया करती थी राम दत्त जोशी रा0 संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में इलाज करने पहुंचे लोगों से काउंसलर मनीषा ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सभी युवक एक ही किशोरी के संपर्क में आए थे पता चला जो युवक शादीशुदा है उनकी पत्नियों भी बाद में एचआईवी पॉजिटिव हो गई है
आंकड़ों में 15 वहीं महिलाएं शामिल है काउंसलर की पूछताछ में पता चला कि गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब समुदाय विशेष परिवार की 17 साल की किशोरी को स्मैक के नशे की लत है लत को पूरा करने के लिए किशोरी पैसों के लिए युवकों को लालच देकर अपने पास बुलाती थी किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाकर युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे युवकों को किशोरी की तबीयत के बारे में जानकारी नहीं थी काउंसलर की पूछताछ में किशोरी का नाम सामने आया तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ
मालूम इस वक्त नैनीताल जिले में एचआईवी के 1102 मरीज है तथा उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अचानक एचआईवी पॉजिटिव के कैसे बड़े हैं अगर आंकड़ों की बात करें तो रामनगर में पिछले सत्रह माह में 45 लोग एचआईवी पॉजीटिव पाए गए अप्रैल 2013 से मार्च 2024 तक एचआईवी के 26 नए मरीज मिले 2 अप्रैल से अक्टूबर तक 19 लोग एचआईवी संक्रमित पाएं गए
जिसमें 23 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल है 30 पुरुष मरीजों में से 20 युवक किशोरी से संक्रमित हुए है