उत्तराखंड

रामनगर : नाबालिग किशोरी ने 20 युवकों को बनाया एचआईवी पॉजिटिव स्मैक की लती है युवती मजबूरी का फायदा उठाकर बनाते थे संबंध

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

रामनगर में किशोरी ने 20 युवकों को बनाया एचआईवी पॉजिटिव स्मैक की लती है युवती मजबूरी का फायदा उठाकर बनाते थे संबंध

रामनगर क्षेत्र में उसे समय हड़कंप गया जब एक के बाद एक 20 युवकों में एचआईवी की पुष्टि हुई काउंसलिंग में जब एक ही किशोरी का जिक्र हुआ तो पता चला कि किशोरी को स्मैक के नशे की लत थी पैसे के लिए किशोरी लड़कों को अपने जाल में फंसाया करती थी राम दत्त जोशी रा0 संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में इलाज करने पहुंचे लोगों से काउंसलर मनीषा  ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सभी युवक एक ही किशोरी के संपर्क में आए थे पता चला जो युवक शादीशुदा है उनकी पत्नियों भी बाद में एचआईवी पॉजिटिव हो गई है

आंकड़ों में 15 वहीं महिलाएं शामिल है काउंसलर की पूछताछ में पता चला कि गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब समुदाय विशेष परिवार की 17 साल की किशोरी को स्मैक के नशे की लत है लत को पूरा करने के लिए किशोरी पैसों के लिए युवकों को लालच देकर अपने पास बुलाती थी किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाकर युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे युवकों को किशोरी की तबीयत के बारे में जानकारी नहीं थी काउंसलर की पूछताछ में किशोरी का नाम सामने आया तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ

मालूम इस वक्त नैनीताल जिले में एचआईवी के 1102 मरीज है तथा उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अचानक एचआईवी पॉजिटिव के कैसे बड़े हैं अगर आंकड़ों की बात करें तो रामनगर में पिछले सत्रह माह में 45 लोग एचआईवी पॉजीटिव पाए गए अप्रैल 2013 से मार्च 2024 तक एचआईवी के 26 नए मरीज मिले 2 अप्रैल से अक्टूबर तक 19 लोग एचआईवी संक्रमित पाएं गए

जिसमें 23 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल है 30 पुरुष मरीजों में से 20 युवक किशोरी से संक्रमित हुए है

 


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!