उत्तराखंड

बाराकोट:उत्तरांचल स्टेट प्रायमरी टीचर्स एसोसिएशन, ब्लाक बाराकोट के रामप्रसाद कालाकोटी 09 वोटों से जीतकर बने अध्यक्ष, मंत्री पद पर महेंद्र अधिकारी चुने गए निर्विरोध।

रिपोर्ट:जगदीश जोशी/बाराकोट

Kali Kumaun Khabar

उत्तरांचल स्टेट प्रायमरी टीचर्स एसोसिएशन, ब्लाक बाराकोट के रामप्रसाद कालाकोटी 09 वोटों से जीतकर बने अध्यक्ष, मंत्री पद पर महेंद्र अधिकारी चुने गए निर्विरोध।

शुक्रवार 8 नवंबर 2024 को ब्लॉक सभागार में रामप्रसाद कालाकोटी की अध्यक्षता एवं संजय कुमार के संचालन में उत्तरांचल स्टेट प्रायमरी टीचर्स एसोसिएशन के अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनीता फर्त्याल एवं विशिष्ट अतिथि जेष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली द्वारा दीप प्रज्वलित कर कर किया गया। इस उपलक्ष में निर्धारित विषय, राजकीय विद्यालयों में घटती छात्र संख्या के कारण एवं समाधान विषय पर सभी शिक्षकों एवं अतिथियों द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए गए। संगठन के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा द्वारा सभी शिक्षकों से जिम्मेदारी पूर्वक शिक्षण कार्य करने का आवाहन किया, उन्होंने कहा कि यही प्राथमिक विद्यालयों में घटातीय छात्र संख्या का एकमात्र समाधान है। अधिवेशन के द्वितीय सत्र में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचन में कुल 151 में से 149 मत पड़े जिसमें से रामप्रसाद कालाकोटी को 75 रमेश चंद्र जोशी को 66 तथा 7 मत अवैध घोषित हुए अन्य पदों में उपाध्यक्ष पद पर वंदना जोशी, त्रिभुवन नाथ, सुनीता ओली, गिरधर राम,मधु कॉलोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पुष्पा वर्मा, मंत्री पद पर महेंद्र सिंह अधिकारी, संयुक्त मंत्री पद पर सागर वर्मा, उप मंत्री पद पर रेनू मेहता, विजय बहादुर प्रचार मंत्री पद पर कैलाश जोशी, भगवान ग्वाल, कविता बिष्ट, शेर सिंह, संगठन मंत्री पद पर महेंद्र सिंह, हयात तड़ागी, मनोज पंत, भवान मेहता, कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश चंद्र गडकोटी तथा लेखाकार पद पर जगदीश कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए । निर्वाचन प्रक्रिया तदर्थ समिति के निर्वाचित सदस्य जीवन सिंह मेहता एवं चंद्र किशोर पांडे द्वारा संपन्न कराई गई तथा नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस उपलक्ष में जिला मंत्री बंशीधर थ्वाल, रूद्र सिंह बोहरा, कैलाश फर्त्याल, उत्तम सिंह फर्त्याल, प्रकाश चंद्र जोशी, कवींद्र सिंह तड़ागी, हरि विनोद पंत, उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष नागेंद्र जोशी संगठन के लोहाघाट इकाई के कोषाध्यक्ष पान सिंह चमलेगी, सेवानिवृत्ति शिक्षक शेर सिंह अधिकारी राम प्रसाद कालाकोटी के साथ ब्लॉक बाराकोट के सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!