उत्तराखंड

रामनगर में कोबरा ने कोबरा को ही निगल डाला दुर्लभ वीडियो आया सामने

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

 

रामनगर के जस्सागांजा क्षेत्र से एक ऐसा दुलर्भ वीडियो सामने आया है जिसमें कोबरा सांप ने कोबरा सांप को ही निगल डालाअब जैसे जैसे गर्मी का मौसम बढ़ रहा है, वैसे वैसे सांपो का निकलना भी शुरू हो गया है शर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि सूचना मिली कि थी कि रामनगर के जस्सागांजा क्षेत्र में एक घर मे एक कोबरा को देखा गया है, सूचना पर हमारी पूरी टीम मौके पर सांप को रेस्क्यू करने के लिए गांव में पहुंची,

जहां हमारे द्वारा सांप को ढूंढा गया,और कड़ी मसक्कत के बाद कोबरा सांप का सकुसल रेस्क्यू कर लिया गया,कश्यप ने बताया कि पकड़े गए कोबरा सांप ने एक कोबरा सांप को ही निगल लिया था और वह उसको पचा नही पा रहा था,जैसे ही हमारे द्वारा सांप का सकुसल रेस्क्यू किया गया, कोबरा ने निगले हुए कोबरा को मुंह से बाहर निकाल दिया.उन्होंने कहाँ कि

कोबरा सांप निगले हुए कोबरा सांप को पचा नही पाया इसलिए उसने उसे बाहर निकाल दिया. चंद्रसेन कश्यप ने कहा कि उनके द्वारा सुरक्षित साप का रेस्क्यू करते हुए आबादी क्षेत्र से बाहर निकालते हुए उसे वन विभाग की मदद से सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.वही चंद्र सेन कश्यप ने आसपास के लोगों से यह अपील भी की सांप दिखने पर वह उसे मारे नहीं, वह उनकी टीम को तुरंत सांप के होने की सूचना दें उनके द्वारा सांप को सकुशल रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ा जाएगा. मालूम हो चंद्रसेन कश्यप व उनकी टीम द्वारा अब तक 25000 से ज्यादा सांपों को वन विभाग की मदद से सकुशल रेस्क्यू किया जा चुका है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button