ढेक (11) को हराकर बाणासुर पहुंची स्वामी विवेकानंद फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट से हुआ फैसला
जीआईसी खेल मैदान में चल रही स्वामी विवेकानंद ओपन 8A साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरा सेमी फ़ाइनल मुकाबला ढेक(11) और बाणासुर राजपूत के मध्य खेला गया। मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविन्द वर्मा के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने तथा नशे से दूर रखने के लिए प्रतियोगिता के आयोजक फुटबॉल कोच नितिन ढेक की सराहना की गई मुकाबले के पहले हाफ मे दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। और पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ दूसरे हाफ की शुरुआत मे दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पर अंतिम क्षणों मे दोनों ही टीमों ने एक एक गोल कर दिया। और दूसरे हाफ के अंत तक स्कोर 2-2 रहा।
और मैच पैनल्टी सूट आउट तक पहुंच गया पैनल्टी सूट में बाणासुर राजपूत के गोलकीपर द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया तथा ढेक( 11 )के खिलाडी पैनल्टी में एक भी गोल नही कर सके और पैनल्टी सूट आउट में बाणासुर ने मुकाबला 2-0 से जीत कर फाइनल मे प्रवेश किया। प्रतियोगिता के आयोजक फुटबॉल कोच नितिन ढेक ने बताया फाइनल मुकाबला गुरुवार को बाणासुर तथा बीबीसी के मध्य खेला जायेगा। मुकाबले में निर्णायक की भूमिका मोहित अधिकारी तथा लाइन्स मैंन की भूमिका मोहित बिष्ट तथा नानू करायत ने निभाई। वही मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक फील्ड में मौजूद रहे