रीठा साहब :शराब पीकर उपद्रव करना पड़ा भारी रीठा साहिब पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं एसपी अजय के निर्देश पर आज 15 अक्टूबर को रीठा साहिब पुलिस द्वारा एस ओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में रीठासाहिब बाजार में शराब पीकर उत्पात मचा रहे मनोज सिंह पुत्र हरीश सिंह मेहता निवासी चौड़ा मेहता थाना रीठा साहिब व नारायण सिंह पुत्र भूपाल सिंह को धारा 170,126,135 BNSS में गिरफ्तार कर उप जिला मजिस्ट्रेट पाटी के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों उत्पतियों को दिनांक 19 अक्टूबर तक न्यायिक अभिरक्षा में लोहाघाट भेजा गया है रीठा साहिब पुलिस का नशा तस्करों व नशे के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।पुलिस टीम मे एएसआई बी सी पांड़े , हेड कांस्टेबल दीपक बिष्ट ,का.सत्येन्द्र राना ,म. का.अर्चना ,चालक सुमित राना शामिल रहे