उत्तराखंडनसापुलिस

रीठा साहिब पुलिस ने स्कूटी में शराब ले जा रहे व्यक्ति की स्कूटी की सीज पुलिस एक्ट में काटा चालान

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

पुलिस ने स्कूटी में शराब ले जा रहे व्यक्ति की स्कूटी की सीज पुलिस एक्ट में काटा चालान

एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर रीठा साहिब थाने के एसओ कमलेश भट्ट की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रीठा साहिब मुख्य सड़क में वाहनों की जांच की जा रही थी तभी एक व्यक्ति स्कूटी से आता हुआ दिखा पुलिस टीम द्वारा जब स्कूटी रोककर चेकिंग की गई तो पेटी में रखी अंग्रेजी शराब व बियर की बोतल बरामद हुई एसओ कमलेश भट्ट ने बताया पुलिस टीम ने शराब परिवहन करने पर आरोपी मुकेश सिंह की स्कूटी सीज की गई तथा पुलिस एक्ट में चालान किया गया एसओ भट्ट ने बताया आरोपी ने पूछताछ में बताया वह यह शराब भिंगराड़ा की देसी शराब की दुकान से ला रहा था एसओ भट्ट ने कहा क्षेत्र में नशा तस्करी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

वहीं लोगों का कहना भिंगराड़ा देसी शराब की दुकान में अंग्रेजी शराब का बिकना गंभीर मामला है अगर आरोपी का कहना सत्य है तो नियम के मुताबिक देसी शराब की दुकान में अंग्रेजी शराब नहीं बिक सकती आबकारी विभाग ने संज्ञान लेना चाहिए


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!