पुलिस ने स्कूटी में शराब ले जा रहे व्यक्ति की स्कूटी की सीज पुलिस एक्ट में काटा चालान
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर रीठा साहिब थाने के एसओ कमलेश भट्ट की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रीठा साहिब मुख्य सड़क में वाहनों की जांच की जा रही थी तभी एक व्यक्ति स्कूटी से आता हुआ दिखा पुलिस टीम द्वारा जब स्कूटी रोककर चेकिंग की गई तो पेटी में रखी अंग्रेजी शराब व बियर की बोतल बरामद हुई एसओ कमलेश भट्ट ने बताया पुलिस टीम ने शराब परिवहन करने पर आरोपी मुकेश सिंह की स्कूटी सीज की गई तथा पुलिस एक्ट में चालान किया गया एसओ भट्ट ने बताया आरोपी ने पूछताछ में बताया वह यह शराब भिंगराड़ा की देसी शराब की दुकान से ला रहा था एसओ भट्ट ने कहा क्षेत्र में नशा तस्करी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
वहीं लोगों का कहना भिंगराड़ा देसी शराब की दुकान में अंग्रेजी शराब का बिकना गंभीर मामला है अगर आरोपी का कहना सत्य है तो नियम के मुताबिक देसी शराब की दुकान में अंग्रेजी शराब नहीं बिक सकती आबकारी विभाग ने संज्ञान लेना चाहिए