आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:प्रसिद्ध नगरू घाट मेले को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक के सहयोग से मुख्य मार्ग को किया दुरस्थ 

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

प्रसिद्ध नगरू घाट मेले को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक के सहयोग से मुख्य मार्ग को किया दुरस्थ

14 नवंबर को लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा में नागार्जुन देवता के मंदिर में महाकाली नदी के किनारे होने वाले प्रसिद्ध नगरूघाट मेले को देखते हुए ग्राम पंचायत बगोटी के तोक बसोटा में आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते को ठीक करने का कार्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक के सहयोग से ग्रामीणों के द्वारा सोमवार से शुरू किया गया है नगरू घाट जाने का मुख्य मार्ग होने के कारण मार्ग ठीक किया जा रहा है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भुवन सिंह बिष्ट ने बताया उनके द्वारा इस मार्ग को ठीक कराए जाने हेतु भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक को बताया गया कि यह मार्ग आपदा से जगह जगह पूर्ण रूप से टूटा हुआ है और झाड़ीयो से चलने लायक नहीं है

उन्होंने बताया भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए सहमति जताते हुए तुरंत रास्ते को ठीक करने को कहा गया भुवन बिष्ट ने बताया आज से मार्ग को ठीक करने का कार्य शुरू करा दिया गया है वही ग्रामीणों के द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक को धन्यवाद दिया गया वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध प्रवीण पांडे ने कहा प्रसिद्ध नगरू घाट मेंले की तैयारी शुरू हो चुकी है पंडित पांडे ने बताया कल को एकादशी का व्रत होगा 13 नवंबर को तुलसी उद्यापन, 14 नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी का नगरू घाट का प्रसिद्ध मेला काली नदी के किनारे नागार्जुन देवता के मंदिर में होगा तथा 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान होगा पंडित पांडे ने बताया नगरू घाट मेले में

बगोटी ,सलट्टा, जमरसू ,लेटी, पासम, सुल्ला ,मछपीपल ,सुनकुरी आदि गांव के जत्थे नागार्जुन बाबा मंदिर की परिक्रमा करेंगे इस दौरान योगेश सिंह ,रोहित सिंह, दान सिंह,दीवान सिंह ,मोहित पांडे, भुवन सिंह आदि मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!