उत्तराखंडक्राइमपुलिस

रुद्रपुर: हनी ट्रेप मे रिटायर्ड शिक्षक ने गवाए 3लाख 65 हजार महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

हनी ट्रेप मे रिटायर्ड शिक्षक ने गवाए 3लाख 65 हजार

उधम सिंह नगर मैं हनी ट्रैप का शिकार होकर एक रिटायर शिक्षक ने 3 लाख 65 हजार रुपए गंवा दिए हनी ट्रैप मामले में रुद्रपुर पुलिस ने आरोपी महिला सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता काशीपुर निवासी सतनाम सिंह की तहरीर पर हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज किया था। काशीपुर निवासी सतनाम सिंह ने तहरीर में बताया  वह रिटायर शिक्षक है, एक महिला ने सोशल मीडिया में पहले उनसे दोस्ती की और फिर मिलने की बात की । जब वो किसी काम से रुद्रपुर आए और उसने महिला को फोन किया तो महिला चाय पिलाने के बहाने अपने घर ले आई । इस दौरान महिला ने अपने कपड़े उतारे और चाकू की नोक पर उसके भी कपड़े उतरवाकर उसकी वीडियो क्लिप बना ली। इस दौरान महिला के तीन अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और और उनके साथ के साथ जमकर मारपीट की थी, सतनाम सिंह के मुताबिक एक साथी ने खुद को हाईकोर्ट का वकील बताया तो दूसरे ने बिलासपुर का ग्राम प्रधान और तीसरे ने खुद को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम का कर्मचारी बताया। सतनाम सिंह ने तहरीर में बताया बंधक बना कर उनसे 3 लाख 65 हजार रूपये उनके कार्ड से लूट लिए । तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। l पुलिस ने महिला गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा और उसके साथी अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है।जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हनी ट्रेप मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!