आक्रोशउत्तराखंड

लोहाघाट गलचौड़ा मोटर मार्ग में पाटन पुल से शिशु मंदिर के बीच सड़क किनारे नालियाँ बंद । लोगो ने दी आंदोलन की धमकी

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट गलचौड़ा मोटर मार्ग में पाटन पुल से शिशु मंदिर के बीच सड़क किनारे नालियाँ बंद । लोगो ने दी आंदोलन की धमकी

लोहाघाट गलचौड़ा मोटर मार्ग में पहली ही बरसात ने सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। पिछले दिनों हुई बारिश में पाटन पुल से शिशु मंदिर पाटन के बीच सड़क की नालियाँ जगह जगह बंद होने के कारण पानी सड़कों से होता हुआ कई लोगो के घरों तक जा घुसा।क्षेत्र के धन सिंह,दीपक सिंह, अमित कुमार आदि ने बताया कि कुछ समय पूर्व पाटन पुल से लेकर प्रेमनगर तक लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण के नाम पर सड़क किनारे नालियाँ आदि तोड़ी थी लेकिन उसके बाद से मलवा नालियों में ही पड़ा हुआ है।

कई बार कहने के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने मलबे को साफ़ करने की ज़हमत तक नहीं उठायी ना ही नालियो का निर्माण किया जिस कारण पानी अब लगातार सड़कों में बह रहा हैं वाहनों के चलने से गंदे पानी के छीटे लोगों की दुकानों व कपड़ों को खराब कर रहे हैं।वही स्थानीय शशांक पाण्डेय ने बताया कि नालियाँ बंद होने के कारण सड़क में अभी भी लगातार पानी बह रह है जिसमे लोगो को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगो ने एसडीएम लोहाघाट व लोक निर्माण विभाग लोहाघाट से जल्द से जल्द नालियों को खोलने की माँग की है । मालूम हो अभी मानसून काल की शुरुआत हुई है जिस कारण नालियाँ बंद होने के कारण लोगो को कई तरह की दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने विभाग से जल्द नालियों की सफ़ाई की माँग की है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!