समय से गेट न खुलने पर रोडवेज कर्मियों मे आक्रोश प्रशासन से सुबह 5:00 बजे गेट खोलने की उठाई मांग
टनकपुर लोहाघाट एनएच के स्वाला डेंजर जोन मे सड़क सुधारीकरण कार्य होने के चलते डीएम चंपावत के निर्देश पर एनएच सुबह 6:00 बजे छोटे वाहनों के लिए खोला जा रहा है तथा बड़े वाहनों के लिए सुबह 8:00 बजे गेट खुल रहा है गेट देर से खुलने पर रोडवेज कर्मियों में काफी आक्रोस है शनिवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की लोहाघाट डिपो की वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी दीपा वर्मा व रोडवेज कर्मियों ने कहा परिवहन निगम की बसों के लिए सुबह 8:00 बजे गेट खोला जा रहा है जिस कारण बसे लेट हो रही है जिसका असर डिपो की आय पर पढ़ रहा है सवारियां सुबह टैक्सी के माध्यम से यात्रा कर रही है इस कारण बसों को सवारियां नहीं मिल पा रही है
रोडवेज कर्मियों ने कहा डिपो की जो बसे सुबह पहुंचती हैं वही बसे वापस भी जाती है समय से गेट न खुलने से बसे देरी से लोहाघाट पहुंच रही है जिस कारण उनकी वर्कशॉप में ठीक से मरम्मत भी नहीं हो पा रही जिसके चलते बसो का संचालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है उन्होंने बताया त्योहारी सीजन होने के कारण बसे समय से न चलने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाईया आ रही है यात्री रोडवेज कर्मियों पर अपना आक्रोश जता रहे है डिपो के समस्त रोडवेज कर्मियों ने प्रशासन से रोडवेज बसों के लिए सुबह 5:00 बजे गेट खोलने की मांग की है ताकि डिपो का संचालन सही तरीके से है और यात्रियों को परिवहन निगम की बसो की सुविधा मिल सके रोडवेज कर्मियो ने बताया दिल्ली देहरादून से बसे रात के 2:00 से 3:00 बजे के बीच टनकपुर पहुंच जाती है जहां यात्रियों को पर्वतीय क्षेत्र की यात्रा के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है रोडवेज कर्मियो ने त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन से रोडवेज की बसों के लिए सुबह 5:00 बजे गेट खोलने की मांग की है इस दौरान महिपाल सिंह, हरि कृष्ण ,दीवान सिंह ,गजेंद्र द्विवेदी ,गणेश राम ,प्रकाश जोशी, नरेश करायत ,आत्म प्रकाश आदि रोडवेज कर्मी मौजूद रहे