पैदल पुल बहने से रोसाल का मडलक से कटा संपर्क नगरूघाट की आवाजाही बंद सैकड़ो ग्रामीण प्रभावित
दो दिन से क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से हुई नुकसान की खबरें अब सामने आने लगी है शनिवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से सीमांत ठुलीगाड़ा में बना पैदल पुल ठुलीगाड़ के उफान में बह गया पाठक ने बताया एकमात्र पैदल पुल बहने से रोसाल क्षेत्र का मडलक क्षेत्र से संपर्क पूरी तरह कट गया है साथ ही क्षेत्र के प्रमुख आस्था के केंद्र नगरूघाट धाम व नेपाल की आवाजाही पूरी तरह बंद हो चुकी है पाठक ने कहा पुलिया बहने से क्षेत्र के लगभग 15 गांव के सैकड़ो ग्रामीण प्रभावित हो गए है उन्होंने बताया क्षेत्र के ग्रामीण सवदाह व पूजा पाठ के लिए नगरूघाट जाते हैं इसके अलावा नेपाल के लोग भी इसी पुल से पैदल आवाजाही करते हैं पुल बहने से अब ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही मोहित पाठक व क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पैदल पुल निर्माण कर समस्या के समाधान की मांग की है उन्होंने कहा बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है