Dijasterउत्तराखंड

लोहाघाट:पैदल पुल बहने से रोसाल का मडलक से कटा संपर्क नगरूघाट की आवाजाही बंद सैकड़ो ग्रामीण प्रभावित 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पैदल पुल बहने से रोसाल का मडलक से कटा संपर्क नगरूघाट की आवाजाही बंद सैकड़ो ग्रामीण प्रभावित

दो दिन से क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से हुई नुकसान की खबरें अब सामने आने लगी है शनिवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से सीमांत ठुलीगाड़ा में बना पैदल पुल ठुलीगाड़ के उफान में बह गया पाठक ने बताया एकमात्र पैदल पुल बहने से रोसाल क्षेत्र का मडलक क्षेत्र से संपर्क पूरी तरह कट गया है साथ ही क्षेत्र के प्रमुख आस्था के केंद्र नगरूघाट धाम व नेपाल की आवाजाही पूरी तरह बंद हो चुकी है पाठक ने कहा पुलिया बहने से क्षेत्र के लगभग 15 गांव के सैकड़ो ग्रामीण प्रभावित हो गए है उन्होंने बताया क्षेत्र के ग्रामीण सवदाह व पूजा पाठ के लिए नगरूघाट जाते हैं इसके अलावा नेपाल के लोग भी इसी पुल से पैदल आवाजाही करते हैं पुल बहने से अब ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही मोहित पाठक व क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पैदल पुल निर्माण कर समस्या के समाधान की मांग की है उन्होंने कहा बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!