उत्तराखंडखेल

रुद्रपुर:भाजपा प्रदेश मंत्री शर्मा ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

 

भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सेपक टकरा एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वाधान में रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। शर्मा ने यहां उत्तराखंड की पुरुष वर्ग सीनियर टीम के चयन में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री उदयमान उन्नयन योजना के माध्यम से खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है जिसमें ₹10000 की एक मुक्त राशि उनके खेल उपकरण और ड्रेस खरीदने के लिए

तथा ₹2000 प्रति माह की राशि खेल खेलने के लिए प्रोत्साहन के रूप में दी जा रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी लगातार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। तथा प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है शर्मा ने कहा मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है सेपक टपरा की टीम गोवा से उत्तराखंड के लिए मेडल जीत कर लाएगी तथा उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अधिक से अधिक खेलों से जुड़ने की अपील करी वही सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य नागेंद्र शर्मा ने बताया कि यह चयनित टीम गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग करेगी

यहां पर लगभग 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और इसमें 10 खिलाड़ियों का हम चयन कर रहे हैं जिनका प्रशिक्षण शिविर सरकार के माध्यम से रुद्रपुर में लगाया जाएगा और उसके बाद टीम गोवा के लिए प्रस्थान करेगी चयन प्रक्रिया में नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,चंपावत ,टिहरी गढ़वाल ,और उधम सिंह नगर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया चयन समिति में गौरव जोशी , प्रगति दुमका , किरण मौर्य , दिव्या गोस्वामी और अंकुश रौतेला आदि शामिल रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button