तल्ला बापरू व ब्योली में सरपंच का चुनाव हुआ संपन्न
गुरुवार को बाराकोट ब्लॉक के तल्ला बापरू और ब्योली में राजस्व उप निरीक्षक राजीव मेहरा के दिशा निर्देश व ग्रामीणों की मौजूदगी में सरपंच के चुनाव संपन्न कराए गए जहां तल्ला बापरू मे सर्वसम्मति से लाल भट्ट को निर्विरोध सरपंच चुना गया तो वहीं ब्योली में अशोक सिंह और भूपाल सिंह के सरपंच पद के लिए चुनाव प्रक्रिया की गई जिसमें अशोक सिंह ने सात मतों से जीत दर्ज की इस दौरान युवा मोर्चा उपाध्यक्ष उमेश बिष्ट ,ग्राम प्रधान दीपक शर्मा, उमेद सिंह ,खड़क सिंह ,नारायण शर्मा ,संजय बिष्ट, रमेश बिष्ट, राधे सिंह ,राहुल सिंह ,गंगा देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे