बीच सड़क में खराब हुई स्कूल बस एक घंटे लगा भीषण जाम
लोहाघाट के व्यस्ततम मीना बाजार में शुक्रवार शाम 4:00 बजे के लगभग बच्चों को घर छोड़कर वापस स्कूल जा रही स्कूल बस अचानक मीना बाजार में डीएवी स्कूल के पास बीच सड़क में खराब हो गई जिस कारण भीषण जाम लग गया वाहन चालक ने बस को स्टार्ट करने की काफी कोशिश की पर बस स्टार्ट नहीं हुई मौके पर पहुंचे मैकेनिक के द्वारा बस को ठीक करने का काफी प्रयास किया गया पर बस ठीक नहीं हो पाई जिस कारण मीना बाजार में लगभग एक घंटे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा
सूचना पर लोहाघाट थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा लोगों के सहयोग से कड़ी मस्कत के बाद बस को धक्का देकर मीना बाजार चौराहे में खड़ा किया गया तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा जाम खुलवाने में पीआरडी जवान की भूमिका भी सराहनीय रही