चंपावत:स्वाला में बोल्डर की चपेट में आने से बची स्कॉर्पियो बाल बाल बचा जानलेवा हादसा/देखें वीडियो
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट


स्वाला में बोल्डर की चपेट में आने से बची स्कॉर्पियो बाल बाल बचा जानलेवा हादसा/देखें वीडियो
टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच का स्वाला जानलेवा बनता जा रहा है शनिवार शाम को चंपावत से टनकपुर की ओर जा रही है आल्टो कार स्वाला के डेंजर जोन में दलदल में फस गई कार के पीछे चल रही स्कार्पियो को भी रुकना पड़ा तभी अचानक पहाड़ी से विशाल बोल्डर तेजी से सड़क में खड़ी स्कॉर्पियो की और बड़ा यह देखकर आसपास खड़े लोगों व वाहन चालक की सांस थम गई गनीमत रही बोल्डर स्कॉर्पियो से कुछ फुट की दूरी से निकल गया और एक बड़ा जानलेवा हादसा होने से बाल बाल बच गया
वहीं अल्टो सवार लोग कार छोड़कर जान बचाकर भागे किसी तरह फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाला गया कुल मिलाकर स्वाला लगातार दुर्घटनाओ को दावत दे रहा है बीते दिनों भी एक कैंटर बोल्डर की चपेट में आने से गहरी खाई में जा गिरी थी वहीं प्रशासन के द्वारा इस स्थान में बहुत सावधानी से वाहन निकालने की अपील की गई है पर स्वाला का जवाब किसी के पास नहीं है