उत्तराखंडएजुकेशन

लोहाघाट में एसडीएम ने पुस्तक प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट में एसडीएम ने पुस्तक प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सोमवार को जीआईसी लोहाघाट में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट व भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा ने कहा कि इंटरनेट पर सर्च कर पढ़े गए कंटेंट से पुस्तक में पढ़ा हुआ कंटेंट अधिक विश्वसनीय होने के साथ ही ज्यादा समय तक याद भी रहता है। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने में नेशनल बुक ट्रस्ट का बड़ा योगदान है। ट्रस्ट की ओर से सभी विषयों पर पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाता रहा है। इससे विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए विश्वसनीय सामग्री उपलब्ध हो पाती है।उन्होंने सभी विद्यालयों को बच्चों को प्रदर्शनी का विजिट कराने का सुझाव दिया, ताकि बच्चों का किताबों के प्रति रूझान बढ़े।

विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट ने पुस्तक प्रदर्शनी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उपयोगी बताया। एनबीटी के प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि नेशनल बुक ट्रस्ट 55 भाषाओं में पुस्तकों का प्रकाशन करता है।  आयोजित पुस्तक मेले में आदर्श चंपावत समन्वयक इंद्रेश लोहनी, जिला सेवायोजन अधिकारी आर के पंत, शिक्षाविद बंशीधर कलोनी, एनबीटी के प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह व प्रेम चंद, छात्र छात्राएं व अन्य उपस्थित रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!