लोहाघाट:गरीब विधवा महिला के लिए मसीहा बनी है एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट एसडीएम के प्रयासों से महिला के बच्चों को मिली छत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
गरीब विधवा महिला के लिए मसीहा बनी है एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट एसडीएम के प्रयासों से महिला के बच्चों को मिली छत
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के तल्ला बापरु की रहने वाली गरीब विधवा महिला रेवती देवी अपने तीन बच्चों के साथ टूटी छत के नीचे रहने को मजबूर थी रेवती देवी द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों वअधिकारियों से मदद की गुहार लगाई पर कोई मदद को आगे नहीं आया और बेबस महिला टूटी छत के नीचे रहकर तथा रोड़ी तोड़कर व मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण में जुटी रही मामले का पता चलने पर बाराकोट ब्लॉक के युवा मोर्चा नेता उमेश बिष्ट महिला की मदद को आगे आए
उनके द्वारा मामले को लोहाघाट की तेज तर्रार एसडीएम रिंकू बिष्ट के संज्ञान में लाया गया जिसका एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत रेवती देवी के लिए भवन निर्माण के निर्देश दिए एसडीएम के निर्देश पर अधिकारी जागे और आपदा मद से भवन निर्माण की कार्रवाई शुरू की गई आज 10 नवंबर को रेवती देवी के भवन में ग्रामीणों के सहयोग से छत पड़ गई है वहीं रेवती देवी ने एसडीएम रिंकु बिष्ट को उनकी व उनके बच्चों की मदद करने के लिए आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद दिया है
वही युवा मोर्चा नेता उमेश बिष्ट और तल्ला बापरु के ग्रामीणों ने कहा आज एसडीएम लोहाघाट की सहायता से गरीब महिला व उनके बच्चों को छत मिली है जिसके लिए वह सभी उनका आभार जताते हुए धन्यवाद देते हैं मालूम हो एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट के द्वारा जन समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से समाधान के पूरे प्रयास किए जाते हैं कई समस्याओं का उनके द्वारा समाधान किया जा चुका है