लोहाघाट में बच्चे सहित आतिशबाजी में झुलसे सात लोग सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग रहा अलर्ट
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
लोहाघाट में बच्चे सहित आतिशबाजी में झुलसे सात लोग सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग रहा अलर्ट
शुक्रवार को लोहाघाट क्षेत्र में दीपावली काफी धूमधाम से मनाई गई लोगों के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई वहीं लोहाघाट में अलग अलग जगहों में आतिशबाजी के दौरान एक बच्चे सहित सात लोग झुलस गए जिनमें से चार लोगों का शुक्रवार रात उपचार किया गया वहीं तीन लोग आज शनिवार को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाए गए जिनका डॉक्टर अजीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उपचार किया गया डॉक्टर अजीम ने बताया एक बच्चे व एक अन्य व्यक्ति का हाथ आतिशबाजी से काफी जला हुआ है
अन्य लोग भी आंशिक रूप से झुलसे हुए हैं सभी का उपचार किया गया वही दीपावली पर्व को देखते हुए सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर रहा घायलों के उपचार में नर्सिंग ऑफिसर हेमलता ,बबीता भंडारी, वार्डबॉय दिनेश राम ,संदीप वर्मा के द्वारा सहयोग किया गया