

घाट में दो वाहनों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर सात लोग घायल
घाट लोहाघाट एनएच में गुरुवार दोपहर 1:00 बजे के आसपास घाट पोस्ट ऑफिस के पास टाटा सुमो (uk 05 2925) व मारुति कार(uk 05b 0181) के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हों गए जिन्हें पिथौरागढ़ चिकित्सालय भेजा गया है सूचना पर मौके पर बाराकोट चौकी पुलिस पहुंची बाराकोट चौकी के एसआई नरेश कुमार ने बताया दुर्घटना में टाटा सुमो के चालक रविंद्र तथा मनोहर सिंह निवासी मदकोट व मारुति सवार कार चालक होशियार सिंह, चंद्र सिंह ,होशियार सिंह , भुपाल सिंह हिमांशु ,निवासी पिथौरागढ़ घायल हो गए
दुर्घटना में दोनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हुए दुर्घटना में मारुति कार सरयू नदी में गिरने से बाल बाल बची है गनीमत रही दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई दुर्घटना के कारण काफी देर एनएच में ट्रैफिक जाम भी रहा जानकारी के मुताबिक टाटा सुमो टनकपुर से मदकोट की ओर जा रही थी तथा मारुति कार पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रही थी तभी दोनों के बीच आमने सामने भीषण टक्कर हो गई