मां अखिलतारिणी धाम में श्री वामन पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ क्षेत्र में पहली बार हो रहा है बामन महापुराण
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत दिगालीचौड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध मां अखिलतारिणी धाम में सात दिवसीय श्री वामन पुराण कथा ज्ञान का रविवार को मातृशक्ति के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। आयोजन के प्रथम दिवस में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ो लोग शामिल रहे कथा के प्रथम दिवस कथावाचक पं० आचार्य कृष्ण शास्त्री द्वारा
व्यास पीठ को स्थापित किया गया, तत्पश्चात वामन कथा के महात्म्य एवं भगवान के वामन अवतार की कथा का वाचन किया। आयोजन में मुख्य यजमान धामी शिवराज सिंह, धामी दीनदयाल सिंह एवं आभा सिंह रहे इस सुंदर कार्यक्रम का आयोजन मां अखिलतारिणी मन्दिर समिति द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों एवं धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष दीपक जोशी एवं पुजारी संजय पाण्डेय द्वारा अधिक से अधिक संख्या में जनता से कथा का रसपान करने एवं आयोजन को
सफल बनाने का आग्रह किया गया अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया पूरे क्षेत्र में पहली बार बामन महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिस समस्त क्षेत्र वासियों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुकेश सिंह रैंसवाल, हीराबल्लभ जोशी , पीयूष जोशी, लक्ष्मण सिंह, राहुल सिंह, पुष्कर सिंह, मोनू सिंह, खीम सिंह सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।