

बाइक पिकअप भिड़ंत में सिक्ख दंपति सहित महिला घायल
शुक्रवार को रीठा साहिब जोड़ मेले से वापस लौट रहे सिक्ख तीर्थ यात्रियों की बाइक लोहाघाट के कर्णकरायत क्षेत्र में सामने से आ रही पिकअप से जा टकराई दुर्घटना में बाइक में सवार एक पुरुष व दो महिला सिक्ख तीर्थ यात्री घायल हो गए घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टर मानसी के द्वारा घायल कैलाश सिंह , मीना व छिंदर कौर पत्नी कैलाश सिंह निवासी नानकमत्ता का उपचार किया गया डॉक्टर मानसी ने बताया घायल मीना की हालत गंभीर है जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिक्ख तीर्थ यात्रियों की बाइक काफी तेज गति से आ रही थी जिस कारण यह दुर्घटना हुई मालूम हो आजकल सिख तीर्थ यात्रियों की बाइको ने लोहाघाट से लेकर रीठा क्षेत्र तक आतंक मचाया हुआ है