

भाई की स्मृति में विद्यालय को दान किया फर्नीचर
बाराकोट, राजकीय इंटर कॉलेज बरदाखान के पूर्व छात्र आनंद स्वरूप की स्मृति में उनकी छोटी बहन डॉक्टर सीता विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए विद्यालय को 15 कुर्सी और 15 में दान स्वरूप दिए। सीता विश्वकर्मा वर्तमान में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग में अपनी सेवा दे रही हैं। उनके भाई आनंद स्वरूप ने वर्ष 1977 में राजकीय इंटर कॉलेज बरदाखान से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जो ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्य थे।
वर्तमान में उनकी मृत्यु हो चुकी है। डॉ सीमा विश्वकर्मा का कहना है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने का काम करना चाहती है जिसकी शुरुआत वह अपने भाई के स्कूल से कर रही हैं। सीमा विश्वकर्मा की इस पहल का विद्यालय में कार्यरत सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सराहना की है प्रधानाचार्य नीलम गोस्वामी का कहना है कि डॉक्टर सीमा के इस सहयोग से विद्यालय में शैक्षिक वातावरण को और अधिक बल मिलेगा नया फर्नीचर प्रकार छात्र-छात्रा भी प्रसन्न हैं। विद्यालय के अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष भगवान राम ने भी डॉक्टर सीमा विश्वकर्मा के सहयोग की सराहना की है।