

टनकपुर चंपावत ऑल वेदर सड़क में 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 24 घंटे चलेंगे छोटे वाहन
राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 के किलोमीटर 106.300 स्वाला के भूस्खलन से प्रभावित भाग में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड द्वारा आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य किए जा रहे हैं। दीपावली पर्व के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी आवागमन के दृष्टिगत टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 में 31 अक्टूबर से 5 नवंबर के मध्य यातायात हेतु व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा
चंपावत से टनकपुर की ओर तथा टनकपुर से चंपावत की ओर आने- जाने वाले छोटे- बड़े वाहनों के संचालन में प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा। तथा सायं 6:00 से प्रातः 6:00 बजे तक उक्त मार्ग पर केवल हल्के वाहनों को अनुमति होगी। कोतवाली गेट चंपावत एवं ककराली गेट टनकपुर में स्थापित पुलिस चेकपोस्ट में इन वाहनों की एंट्री भी अनिवार्य होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वाहन चालक द्वारा मदिरा आदि का सेवन ना किया हो।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि किसी परिस्थिति हेतु उपरोक्त संचालन व्यवस्था को संशोधित किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णागिरि व चंपावत अधिकृत होंगे। फिलहाल प्रशासन के आदेश से लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है लोगों ने इस आदेश का स्वागत किया