उत्तराखंड

चंपावत:दुर्घटना में घायल युवाओं की मदद को आगे आए चंपावत के समाजसेवी व जनप्रतिनिधि

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

दुर्घटना में घायल युवाओं की मदद को आगे आए चंपावत के समाजसेवी व जनप्रतिनिधि

आज सोमवार शाम 7 बजे पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती से वापस मध्य प्रदेश जा रहे युवाओं का वहां लोहाघाट के शिवालय पुल से लोहावती नदी में जा गिरा जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों का उपचार के लिए चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां जिला चिकित्सालय चंपावत में प्राथमिक इलाज चल रहा है.वहीं नदी में गिरने के कारण सभी घायल बुरी तरह भीग चुके थे जिस कारण वह ठंड से कांप रहे थे

घायलों की स्थिति को देखते हुए निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकाश शाह,उपाध्यक्ष हरीश सक्टा, समाजसेवी अनु अधिकारी अमर नाथ सकटा मदद को आगे आए तथा सभी 9 घायलों को इन लोगों के द्वारा गर्म कपड़े कंबल व आवश्यक मदद की गई तथा भोजन की व्यवस्था की गई तथा उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की वही सभी घायलों के द्वारा सभी अनजान मददगारों  का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया गया

तथा लोगों के द्वारा भी सराहना की जा रही है वहीं निवर्तमान पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शाह ने कहा दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है हमने भी ऐसा ही किया वही लोहाघाट में घायलों को नदी से बाहर निकालने में युवा अजय ढेक ( DX) व नगर पालिका कर्मी सुमित गढ़कोटी की भूमिका सराहनीय रही


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!