लोहाघाट व्यापार संघ के मुख्य संरक्षक विपिन वर्मा को पुत्र शोक
लोहाघाट व्यापार संघ के संरक्षक विपिन वर्मा के कनिष्ठ पुत्र सत्यम वर्मा का मात्र 27 वर्ष की उम्र में शनिवार को जॉली ग्रांट अस्पताल देहरादून में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है जानकारी के मुताबिक सत्यम पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे उनका अंतिम संस्कार रविवार को हरिद्वार में किया गया वहीं युवा सत्यम के आकस्मिक निधन से पूरे लोहाघाट क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है सत्यम लोहाघाट क्षेत्र में अपने मिलनसार व्यवहार के चलते काफी लोकप्रिय थे उनके आकस्मिक निधन पर व्यापार संघ, रामलीला कमेटी व विभिन्न राजनीतिक संगठन के लोगों ने दुख जताया है वही व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया, भैरव दत्त राय,विवेक ओली, टीका देव खर्कवाल, दिनेश सुतेरी, सतीश मुरारी,कीर्ति बगोली, गोविंद वर्मा, भूपाल सिंह मेहता, श्रीमती किरन पुनेठा राजू गरकोटी,कमल वर्मा, नवीन खर्कवाल, अजय पुनेठा, गणेश खर्कवाल ,योगेश मेहता, गोविंद बोरा, जीवन मेहता, मुकेश शाह , सतीश गढ़कोटी,जीवन गहतोड़ी,, रेनू गढकोटी ,विनोद गोरखा ,आशु वर्मा, प्रमोद गहतोड़ी, कैलाश बगोली, शैलेंद्र राय, नवीन जोशी, सहित कई लोगों ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की