

दुनिया के सबसे बड़े कवि सम्मेलन बुलंदी संस्था का हिस्सा बनेंगी लोहाघाट की सोनिया।
लोहाघाट नगर की प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ती एवं कवित्री सोनिया आर्या 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित अंतराष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन में अपनी रचनाओं को परोसेंगी । अंतराष्ट्रीय कवि बादल बाजपुरी के संरक्षक एवं ख्याति प्राप्त कवि पंकज प्रकाश द्वारा सोनिया जी को आमंत्रित किया गया है। यह कभी सम्मेलन लगातार 16 जनवरी तक चलेगा। सोनिया जी ने गतवर्ष भी 400 घंटे तक चले अनवरत वर्चुअल कवि सम्मेलन में भाग लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं । बुलंदी संस्था का मुख्य उददेश्य नवोदित कवियों को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिये मंच प्रदान करना है। मालूम हो कि सोनिया जी एक प्राकृतिक हेल्थ एक्सपर्ट के अलावा स्थानीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में योग अनुदेशिका के रूप में महिलाओं को आरोग्य प्रदान कर रही हैं तथा महिलाओं के लिए यह एक मजबूत सहारा भी बनी हुई है।