उत्तराखंडउपलब्धिपुलिस

चंपावत:लधियाघाटी क्षेत्र को पूर्ण नशा एवं अपराध मुक्त करने वाले थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को एसपी ने किया सम्मानित।पहली बार अपराधिक तत्वों को गुंडा एक्ट में किया निरूद्ध, वाहन किए सीज। 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

लधियाघाटी क्षेत्र को पूर्ण नशा एवं अपराध मुक्त करने वाले थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को एसपी ने किया पुरस्कृत।

चंपावत जिले के श्रीरीठासाहिब में नशा, अवैध खनन, टैक्सीयों व बाईकों के जरीए शराब तथा मादक पदार्थों की होम डिलीवरी करने वाले, समाज में गुंडागर्दी कर अपनी चौधराहट दिखाने वाले लोगों पर पहली बार थानाध्यक्ष के रूप में कमलेश भट्ट के सब पर भारी पड़ने से अब यहां आपराधिक वारदातें करना, अतीत की बातें रह गई है। सही मायनो में लधियाघाटी क्षेत्र मे शांतिप्रिय लोग एवं महिलाएं पुलिस के और निकट आकर वह पुलिस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। यही वजह है कि यहां आपराधिक तत्वों ने या तो अपना दृष्टिकोण बदल दिया है या वह शांत हो गए हैं। पहली बार पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को गुंडा एक्ट के तहत निरुद्ध करने के साथ अपराध में प्रयुक्त वाहन सीज करने जैसी कार्रवाई के फलस्वरूप तीन दिवसीय ऐडी बालकृष्ण मेला बगैर शराब व गुंडागर्दी के संपन्न हो गया। पिछले दिनों लोहाघाट बंदीगृह से फरार विचाराधीन कैदी को पकड़ने में भी थानाध्यक्ष की अहम भूमिका रही है। एसपी अजय गणपति ने जिले के सभी थानाध्यक्षों की बैठक में बेहतरीन कार्य करने के लिए एसओ भट्ट व उनकी टीम के एचसी राजेन्द्र प्रसाद, हरीश कुमार एवं मनोज कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा जब पुलिस के कारण समाज की खुशियां बढ़ जाती है तो सही मायनो में यही कम्युनिटी पुलिसिंग है। जिसमें पुलिस व जनता एक दूसरे की पूरक बनकर सहयोग के लिए आगे आ जाती है। भाजपा महिला मोर्चे की मंडल अध्यक्ष एवं महिला समूह के बीच कार्य कर रही दिया गुरुरानी का कहना है कि थानाध्यक्ष श्री भट्ट ने वह कार्य किए हैं जिसके लिए महिलाओं को आंदोलन करने पड़ते थे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!