Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नशे में वाहन चलाने पर राजस्थानी चालक गिरफ्तार वाहन सीज

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिता में छत्तीसवी वाहिनी लोहाघाट का दबदबा।

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 2, 2025

अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिता में छत्तीसवी वाहिनी लोहाघाट का दबदबा।

42 किलोमीटर मैराथन में 36 वी वाहिनी के हवलदार महेश सिंह ने मारी बाजी।लोहाघाट के छमनिया चौड़ में आइटीबीपी 36 वी वाहिनी के कमांडेंट संजय कुमार ने दो दिवसीय अंतर वाहिनी मैराथन और खो-खो प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ किया ।प्रतियोगिता में आईटीबीपी की तीन वाहिनी के हिमबीर खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा हैं। कमांडेंट संजय कुमार ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देते हुए खेलने को कहा। प्रतियोगिता में 42 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में 36 वी वाहिनी लोहाघाट के हवलदार महेश चंद्र ने पहला और सिपाही बैतुला नवीन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तो वहीं खो खो प्रतियोगिता में भी 36 वी वाहिनी लोहाघाट प्रथम और सातवीं वाहिनी मिर्थि द्वितीय स्थान में रही प्रतियोगिता में सातवीं वाहिनी मिर्थि, 14 वी वाहिनी पिथौरागढ़ और छत्तीस वी वाहिनी लोहाघाट के 33 हिमवीर खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। कमांडेंट संजय कुमार ने बताया आज मंगलवार को खेल प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में काफी जोश है । आयोजन में द्वितीय कमान सूबे सिंह ,उप सेनानी पंकज शर्मा ,सहायक सेनानी जितेंद्र सिंह रावत ,डॉक्टर फ्लिप गंगते आदि सहयोग कर रहे हैं।

जरूरी खबरें