देर रात शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देहरादून नैनीताल और हरिद्वार जिले के SSP हटाए गए। आठ आईपीएस के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को हरिद्वार जिले से हटकर देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुवर को देहरादून से हटाकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई।पुलिस अधीक्षक चमोली परमेदर डोबाल को चमोली से हटकर हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई।पुलिस अधीक्षक यातायात रेखा यादव को हरिद्वार जिले से हटाकर पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली की जिम्मेदारी सौंपी गई।हरिद्वार जिले की कमान संभालेंगे नए एसएसपी परमेदर डोबाल।