लोहाघाट में सादगी से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
9 नवंबर शनिवार को उत्तराखंड का राज्य स्थापना दिवस मनाया गया वही चंपावत जिले के लोहाघाट में एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट की अध्यक्षता और राजस्व उप निरीक्षक मोहित मेहता के संचालन में सादगी से राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में एसडीएम रिंकु बिष्ट और तहसीलदार बाराकोट हरीश गोस्वामी ने क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारियो
को फूल मालाओं से सम्मानित कर उन्हें परिचय पत्र दिए गए एसडीएम रिंकु बिष्ट ने समस्त क्षेत्रवाशियो को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी वही राज्य आंदोलनकारी भास्कर मुरारी, भूपेश देव( ताऊ) भुवन जोशी ,राज गढ़कोटी ,सुरेंद्र बोरा, जीवन मेहता, महेश उप्रेती , पूरन उप्रेती , अर्जुन सिंह आदि ने एडवोकेट नवीन मुरारी के नेतृत्व में राज्य आंदोलन के लिए किए गए संघर्ष को याद किया उन्होंने कहा
राज्य आंदोलन में कई आंदोलनकारियो ने अपनी शहादत दी कई लोग घायल हुए मातृशक्ति को अपमान तक सहना पड़ा कई बलिदानों के बाद हमें यह राज्य मिला है इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय निर्मल पंडित व अन्य शहीदों को याद किया राज्य आंदोलनकारियों ने कहा उन्होंने उत्तराखंड की जल जंगल और जमीन ,पहाड़ के पानी व जवानी के मुद्दे को लेकर संघर्ष किया था लेकिन आज 24 वर्ष बाद भी इन मुद्दों पर कई कार्य नहीं हो पाए है
हालांकि सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए प्रयासरथ है पर अभी भी काफी कमियां है अभी तक उनके सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया सरकार पलायन रोकने में नाकाम रही है खासकर पर्वतीय क्षेत्रो से शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था में भी कार्य करने की काफी जरूरत है सभी आंदोलनकारी ने कहा आज पूरे प्रदेश की जनता ने सरकार के साथ मिलकर अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने होंगे तब जाकर हमारा उत्तराखंड सपनों का उत्तराखंड बन पाएगा इस दौरान राज्य आंदोलनकारी भास्कर मुरारी ने कहा राज्य आंदोलन के दौरान कई लोगों ने संघर्ष किया
लेकिन अभी तक उन्हें राज्य आंदोलनकारी का दर्जा नहीं मिल पाया उन्होंने सरकार से ऐसे राज्य आंदोलनकारी को चिन्हित कर राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग की है इस दौरान राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे