लोहाघाट में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन प्रदेश की टॉप 8 टीमे में करेंगी प्रतिभाग
लोहाघाट में अक्टूबर माह में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश की आठ टॉप टीमे प्रतिभाग करेंगी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर रविवार को लोहाघाट के पालिका सभागार में फुटबॉल फेडरेशन अध्यक्ष बृजेश मेहरा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि व पूर्व खिलाड़ी शामिल हुए सभी लोगों ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए फुटबॉल फेडरेशन अध्यक्ष बृजेश महरा ने बताया लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में सभी लोगों के सहयोग से राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का अक्टूबर माह में आयोजन किया जाएगा तथा प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी महारा ने बताया प्रतियोगिता को लेकर हुई बैठक में सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिन पर अमल कर प्रतियोगिता को भव्य रूप दिया जाएगा उन्होंने बताया प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 8 टीमे प्रतिभाग करेंगी
उन्होंने समस्त क्षेत्रीय जनता से प्रतियोगिता में तन मन धन से सहयोग देने की अपील की है सभी लोगों ने कहा फुटबॉल लोहाघाट की एक अमूल्य धरोहर है इस खेल को ऊंचा उठने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक फुटबॉल से जोड़ा जाएगा बैठक में प्रहलाद सिंह मेहता ,एडवोकेट नवीन मुरारी ,गोविंद वर्मा, बी0सी0 राय, छतर सिंह ढेक, भूपाल सिंह मेहता ,योगेश मेहता, सतीश चंद्र पांडे ,जीवन राय, जितेंद्र शाह ,महेश जोशी, हरीश मेहता, विमल मेहता, भूपी मेहरा ,मुकेश शाह, जीवन मेहता, नवीन कनौजिया ,बृजेश ढेक सहित कई लोग मौजूद रहे