

चंपावत जिले में अंधड़ ने मचाई तबाही फर्त्याल गार्डन में पेड़ गिरने से चार वाहन हुई क्षतिग्रस्त
चंपावत जिला मुख्यालय में बुधवार को अचानक आए अंधड़ ने तबाही मचा दी। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है। विशालकाय देवदार का पेड़ गिरने से जिला मुख्यालय के फर्त्याल गार्डन में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि एक ठेला चला रहे व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचाई। अचानक आए अंधड़ से विभिन्न स्थानों पर भी काफी नुकसान हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ गिरने से काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल ने बताया कि जिला मुख्यालय फर्त्याल गार्डन में अचानक आए आंधी तूफान से देवदार का विशालकाय पेड़ गिर गया। जिससे पेड़ की चपेट में आने से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । जबकि ठेला चला रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचाई।