लोहाघाट के रिशेश्वर श्मशान घाट में लोगों के द्वारा छोड़े जा रहे अधजले शवो को नोच रहे हैं आवारा जानवर पालिका अध्यक्ष ने ऐसे लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराने की दी चेतावनी
रिर्पोट लक्ष्मण बिष्ट
लोहाघाट के रिशेश्वर श्मशान घाट में लोगों के द्वारा छोड़े जा रहे अधजले सवो को आवारा जानवरों के द्वारा नोचा जा रहा है
लोहाघाट के रिशेश्वर श्मशान घाट में सव दाह करने के लिए आने वाले लोगों के द्वारा सवो को अधजला छोड़ा जा रहा है अधजले शवों को आवारा कुत्तों के द्वारा नोचा जा रहा है शवों को इस प्रकार से अधजला छोड़े जाने पर पालिकाअध्यक्ष गोविंद वर्मा व लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है पालिकाध्यक्ष बर्मा ने सवदाह करने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अपने हिंदू धर्म के अनुसार अपने प्रिय जनों के शवों का पूर्णतया अंतिम संस्कार करें ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके शवों को अधजला न छोड़ें वहीं उन्होंने शवों को अध जला छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है
उन्होंने कहा कुछ लोगों के द्वारा रिशेश्वर श्मशान घाट में शव को अधजला छोड़ दिया गया था जिसे आवारा जानवर नोच रहे थे जिसके बाद व्यापारी विक्की ओली, महेश सुतेरी व पर्यावरण मित्र संदीप के सहयोग से अधजले शव का अंतिम संस्कार किया गया वही अधजले सवो को नोचने से नगर के आवारा कुत्तों के आक्रामक होने का खतरा काफी बढ़ चुका है वही लोगों ने इस प्रकार से शवों को अधजला छोड़ने की घटनाओं को काफी शर्मनाक बताया है