उत्तराखंड

लोहाघाट के रिशेश्वर श्मशान घाट में लोगों के द्वारा छोड़े जा रहे अधजले शवो को नोच रहे हैं आवारा जानवर पालिका अध्यक्ष ने ऐसे लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराने की दी चेतावनी

रिर्पोट लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट के रिशेश्वर श्मशान घाट में लोगों के द्वारा छोड़े जा रहे अधजले सवो को आवारा जानवरों के द्वारा नोचा जा रहा है

लोहाघाट के रिशेश्वर श्मशान घाट में सव दाह करने के लिए आने वाले लोगों के द्वारा सवो को अधजला छोड़ा जा रहा है अधजले शवों को आवारा कुत्तों के द्वारा नोचा जा रहा है शवों को इस प्रकार से अधजला छोड़े जाने पर पालिकाअध्यक्ष गोविंद वर्मा व लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है पालिकाध्यक्ष बर्मा ने सवदाह करने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अपने हिंदू धर्म के अनुसार अपने प्रिय जनों के शवों का पूर्णतया अंतिम संस्कार करें ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके शवों को अधजला न छोड़ें वहीं उन्होंने शवों को अध जला छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है

उन्होंने कहा कुछ लोगों के द्वारा रिशेश्वर श्मशान घाट में शव को अधजला छोड़ दिया गया था जिसे आवारा जानवर नोच रहे थे जिसके बाद व्यापारी विक्की ओली, महेश सुतेरी व पर्यावरण मित्र संदीप के सहयोग से अधजले शव का अंतिम संस्कार किया गया वही अधजले सवो को नोचने से नगर के आवारा कुत्तों के आक्रामक होने का खतरा काफी बढ़ चुका है वही लोगों ने इस प्रकार से शवों को अधजला छोड़ने की घटनाओं को काफी शर्मनाक बताया है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button