लोहाघाट लोगों द्वारा छोड़े गए गोवंश को आवारा कुत्तों ने उतारा मौत के घाट लोगों ने गोवंश को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से करी
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
लोगो द्वारा छोड़े गए गोवंश को आवारा कुत्तों ने उतारा मौत के घाट लोगों ने प्रशासन से गोवंश को आवारा छोड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी
सोमवार लोहाघाट के देवीधार क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा छोड़े गए गोवंश को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह काट कर घायल कर दिया जोगिंग करने गए होली विजडम, डीएवी व शिशु मंदिर के छात्रों ने बड़ी मुश्किल से गोवंश को आवारा कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और छात्रों ने गोवंश को बचाने के प्रयास शुरू किए उन्होंने फायर स्टेशन लोहाघाट के एफएसएसओ श्याम बहादुर थापा को इसकी जानकारी दी एफएसएसओ थापा ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल फायर कर्मियों को देवीधार भेजा फायर
कर्मियों के द्वारा घायल गोवंश को छात्रों की मदद से उठाकर हनुमान मंदिर परिसर में रखा शिवांश ने बताया उन्होंने पशु चिकित्सा सेवा 1962 को भी कॉल करा लेकिन 1962 सेवा के सवेरे 9:00 बजे से शुरू होने के कारण कोई भी घायल गोवंश के इलाज के लिए नहीं आया शिवांश ने कहा 108 की तरह ही 1962 सेवा को भी 24 घंटे सुचारू करना चाहिए मामला लोहाघाट एसडीएम रिंकु बिष्ट के संज्ञान में आने पर उन्होंने
सीबीओ चंपावत को फोन कर तत्काल घायल गोवंश का इलाज करने के आदेश दिए इसके बाद 1962 के कर्मी वह पशु चिकित्सक डॉ हरीश चंद्र पंत मौके पर पहुंचे तथा गोवंश का उपचार शुरू किया लेकिन गोवंश को बचा नहीं पाए डॉक्टर पंत ने कहा कुत्तों के द्वारा गोवंश को बुरी तरह काटा गया था जिस कारण उसकी जान चली गई डॉक्टर पंत ने बताया गोवंश को छोड़ने वाले व्यक्ति ने गोवंश के कान में लगे हुए टैग को भी काट दिया है जिस कारण उस व्यक्ति का पता लगाने में दिक्कत हो रही है डॉक्टर पंत ने कहा मौके पर ही गोवंश का पोस्टमार्टम किया गया वही बाबा भुवन गिरी व लोगों ने प्रशासन से गोवंश को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करि है
वही गोवंश को बचाने के लिए किए गए शानदार प्रयासों के लिए युवाओं व फायर कर्मियों की लोगों के द्वारा काफी सराहना करी जा रही है गौवंश को बचाने का प्रयास करने में छात्र शिवांश अधिकारी; आयुष बोहरा, सागर ,देवेंद्र, विकास आदि छात्र शामिल रहे वही लोहाघाट एसडीएम रिंकूबिष्ट व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने गोवंश को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है