राज्य विज्ञान महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करने पर छात्र रोहित कुमार को विद्यालय में किया गया सम्मानित
राजकीय इंटर कॉलेज बापरु के छात्र रोहित कुमार को विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया राजकीय इंटर कॉलेज बापरू के छात्र रोहित कुमार ने मार्गदर्शक शिक्षक एवं विज्ञान समन्वयक बाराकोट राजेंद्र कुमार गड़कोटी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड राज्य विज्ञान महोत्सव 2024 में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र रोहित कुमार की यह शानदार उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का पल है। प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत ,पीटीए अध्यक्ष चंचल सिंह फर्त्याल, एसएमसी अध्यक्ष आनन्द सिंह बोहरा ने छात्र रोहित कुमार, मार्गदर्शक शिक्षक श्री गड़कोटी तथा समस्त विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।