पुलिस की कार्यवाही से लोहाघाट की सड़कों से गायब हुए स्टंटमैन बाइकर्स जनता कर रही है पुलिस के अभियान की सराहना
लोहाघाट पुलिस की एमवी एक्ट की शर्तों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही
एसपी चंपावत अजय गणपति ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने व बाईको को तेज गति से चलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिले के सभी थाना अध्यक्षों को दिए गए एसपी चंपावत के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना लोहाघाट के नेतृत्व में में लोहाघाट नगर में लगातार अभियान चलाकर स्कूल समय पर बिना हेलमेट, रेस ड्राइविंग, तीन सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस,रेट्रो साइलेंसर इत्यादि में चल रहे युवकों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को भी 05 बाइक /स्कूटी एमवी एक्ट में की गई सीज की गई तथा एक वाहन का कोर्ट चालान किया तथा 6 वाहनों का चालान कर वसूला गया 3000/-₹ का सयोजन लोहाघाट पुलिस अभी तक 23 स्कूटी व बाइकों को सीज कर चुकी है पुलिस की इस कार्रवाई से बाईकर्स में खलबली मच गई है लोहाघाट की सड़कों से स्टंटमैन बाइकर्स गायब नजर आ रहे हैं वहीं नगर की जनता के द्वारा लोहाघाट पुलिस के इस अभियान की सराहना की जा रही है एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लोहाघाट नगर की डिग्री कॉलेज रोड , हथरंगीया ,मीना बाजार ,स्टेशन बाजार आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया एसएचओ ने कहा अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है वहीं पुलिस के इस अभियान से जनता व स्कूली छात्राओं को बड़ी राहत मिली है