ईगास पर्व पर 2100 दियो से जगमगाया सुई का मां भगवती मंदिर
मंगलवार को ईगास पर्व को लोहाघाट क्षेत्र में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वही लोहाघाट के सुई क्षेत्र में भी ईगास को काफी धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही ग्रामीणों ने गांव के मां भगवती मंदिर की साफ सफाई की जिसके बाद भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने बताया शाम को मां भगवती के मंदिर में क्षेत्र की मातृशक्ति ,बच्चों व ग्रामीणों के द्वारा
2100 दीपक जलाए गए दीपकों से मां भगवती का दरबार जगमगा उठा तथा मां भगवती से संपूर्ण क्षेत्र की सुख संपन्नता की कामना की तथा एक दूसरे को ईगास पर्व की शुभकामनाएं दी ईगास को लेकर महिलाओं एवं बच्चों में काफी उत्साह नजर आया ईगास के साथ ही दीपावली का भी समापन हुआ