उत्तराखंड

चंपावत के सुमित तड़ागी बने मिस्टर चंपावत हल्द्वानी के राहुल सिंह ठाकुर ने जीता मिस्टर मस्क्यूलर मेन का खिताब//लड़ीधुरा महोत्सव में आयोजित हुई शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

चंपावत के सुमित तड़ागी बने मिस्टर चंपावत के राहुल सिंह ठाकुर ने जीता मिस्टर मस्क्यूलर मेन का खिताब//लड़ीधुरा महोत्सव में आयोजित हुई शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता

चंपावत जिले के बाराकोट में लड़ीधुरा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी की अध्यक्षता में चल रहे मां लड़ीधुरा महोत्सव में मंगलवार को नशे के खिलाफ जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन के अध्यक्ष योगेश चतुर्वेदी के दिशा निर्देश तथा जिला सचिव नरेश कनोजिया के नेतृत्व में शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कई नामी गिरामी बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्रतियोगिता के जजों ने अपना निर्णय देते हुए चंपावत के सुमित तड़ागी को मिस्टर चंपावत तथा हल्द्वानी के राहुल सिंह ठाकुर को मिस्टर मस्क्यूलर मेन के खिताब से नवाजा निर्णायक की भूमिका जिला बॉडी बिल्डिंग संगठन के जिला सचिव नरेश कनोजिया व शिक्षक श्रमसर्व आर्य ने निभाई मस्क्यूलर मेन बने राहुल सिंह ठाकुर ने बताया वह पिछले 6 सालों से जिम कर रहे हैं इस समय वे एसबीआई के लिए रिकवरी एजेंट का कार्य करते हैं वही मिस्टर चंपावत सुमित तड़ागी व मिस्टर मस्क्यूलर मेन राहुल सिंह ठाकुर ने कहा आज का युवा तेजी से मोबाइल व नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है उन्होंने ने सभी युवाओं से नशे व मोबाइल की ओर न जाकर अपने शरीर से प्यार करने की अपील की उन्होंने कहा शरीर अनमोल है नशा कर इसे बर्बाद ना करें उन्होंने कहा अगर नशा करना है तो शरीर को बनाने व खेलों का नशा करें

दोनों खिलाड़ियों को बी0सी 0मुरारी व अन्य लोगों ने बधाइयां दी है वही महोत्सव कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने सभी खिलाड़ियों व जिला बॉडी बिल्डिंग संगठन को धन्यवाद दिया

 


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!