आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:शिव मंदिर कोली ढेक में सुंदरकांड पाठ का हवन की आहुति के साथ हुआ समापन 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

शिव मंदिर कोली ढेक में सुंदरकांड पाठ का हवन की आहुति के साथ हुआ समापन

लोहाघाट के कोली ढेक क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर में गुरुवार को आयोजित सुंदरकांड पाठ का हवन की आहुति के साथ समापन हुआ मुख्य यजमान मनोहर सिंह ढेक पूर्व सरपंच के दिशा निर्देश में संयोजक मुकेश सिंह ढेक,दीपक सिंह , राम सिंह तथा पंडित मोहन चंद्र बगोली के पोरिहित्य मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए वही हारमोनियम में शंकर दत्त बगोली तथा ढोलक में गणेश दत्त बगोली के द्वारा सहयोग किया गया वहीं हठ योगी सुदर्शन नाथ व योगी दीनानाथ ने कहा कि

भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं उनके नाम के अनुसार ही वह शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल देने वाले देव हैं इसलिए उन्हें देवाधिदेव महादेव कहा जाता है वही भक्तों के द्वारा सुंदरकांड का भरपूर आनंद उठाया गया


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!