चंपावत में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर एससी सीट आने पर भाजपा से सूरज प्रहरी ने ठोकी दावेदारी
नगर निकाय चुनाव को लेकर चंपावत में माहौल गर्माने लग गया है पालिका अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार सामने नजर आ रहे हैं वही चंपावत नगर पालिका अध्यक्ष पद पर एससी सीट आने पर भाजपा के तेज तर्रार युवा नेता सूरज प्रहरी ने अपनी दावेदारी पेश की है राज्य आंदोलनकारी परिवार से आने वाले सूरज प्रहरी भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं इसके अलावा उनके द्वारा मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाई गई तथा दिवंगत पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के चुनाव में भी प्रहरी ने बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई वह सरकार की ओर से मनोनीत सभासद भी रह चुके हैं प्रहरी दो दशक से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं सूरज प्रहरी की छवि एक तेज तर्रार नेता के रूप में होती है प्रहरी के द्वारा एससी सीट आने पर अपनी दावेदारी पार्टी हाई कमान में पेश की है वर्ष 2008 में प्रहरी की माता मीना प्रहरी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुकी है तथा 2013 में उनकी भाभी बबीता प्रहरी बालेश्वर वार्ड की सभासद रह चुकी है तथा वर्ष 2018 में उनकी पत्नी बबीता प्रहरी नागनाथ वार्ड से चुनाव लड़ चुकी है जिसमें उन्हें मात्र 30 बोटो के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था वही सूरज प्रहरी की दावेदारी को काफी मजबूत माना जा रहा है