उत्तराखंडमोबाइल कनेक्टिविटी

बाराकोट:बर्दाखान में बीएसएनएल सेवा शुरू होने पर बटी मिठाईया

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

बर्दाखान में लंबे समय बाद बीएसएनएल सेवा हुई शुरू लोगों ने मिठाई बाटकर जताई खुशी

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर बाराकोट ब्लॉक के बर्दाखान में बीएसएनएल की सेवा शुरू हो गई है बीएसएनएल सेवा शुरू होने लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जोशी के नेतृत्व मे मिठाई बांटकर खुशी जताई। बर्दाखान क्षेत्र के लोग कई वर्षों से मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे थे थे। यहां तक की नेटवर्क ढूंढने के लिए लोगो को पेड़ों तक मे चढ़ने की नोमत आती थी। आखिर लंबे समय के इंतजार के बाद बाराकोट के ज्येष्ठ प्रमुख नन्दा बल्लभ बगौली का प्रयास रंग लाया उनके प्रयासों से आज बीएसएनएल ने काम करना शुरू कर दिया हैं। बगौली ने बताया कि उन्होंने यहां नेटवर्क की विकट समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में मेल के माध्यम से पत्र भेजा उसके बाद उनको सभी नेटवर्क कंपनियो का जबाबी पत्र आया जिसमे टावर लगाने की बात कही गई थी वही बगोली ने नेटवर्क सेवा शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

वही आज बीएसएनएल की नेटवर्क सेवा सुरु होने पर समस्त जनता ने बगौली व बीएसएनएल का आभार जताया हैं लोगों ने कहा आज उनकी बड़ी समस्या का समाधान हो गया है मालूम हो बगोली के प्रयासों से आज से दो वर्ष पूर्व जिओ कंपनी के द्वारा भी क्षेत्र में अपना टावर लगाया गया लेकिन रेंज कम होने से लोगों को उसका फायदा नहीं मिल पा रहा था खुशी जताने में मनोज जोशी ,कैलाश जोशी, भास्कर जोशी ,दीपांशु जोशी ,प्रकाश जोशी ,हिमांशु जोशी ,गोविंद सिंह, रामदत्त जोशी ,मोहन चंद्र जोशी सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!