उत्तराखंडपुलिस

टनकपुर :24 घंटे के भीतर चोरी की मोटर साइकिल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

टनकपुर 24 घंटे के भीतर चोरी की मोटर साइकिल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्र मे दिनांक- 18.05.2024* को मनोज सिंह महर पुत्र श्री जमन सिंह महर, निवासी ग्राम उचौली गोठ थाना टनकपुर जनपद चंपावत द्वारा थाना टनकपुर में तहरीर देते हुए सूचना दी गई की अज्ञात अभियुक्त द्वारा उसकी होंडा शाइन मोटरसाइकिल नंबर uk03b 0144 को चोरी कर लिया गया है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना टनकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 59 / 2024 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक कमलेश जोशी के सुपुर्द की गई।पुलिस अधीक्षक चंपावत, अजय गणपति के निर्देशानुसार त्वरित घटना का अनावरण किया जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के अनुपालन में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई। आज दिनाँक- 19.05.2024 को थाना टनकपुर पुलिस टीम द्वारा कुशल सुराग रशि पता रशि करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत *सीसीटीवी कैमरा की मॉनीटरिंग* कर उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव पुत्र सतपाल श्रीवास्तव, निवासी ग्राम इनायतपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को शारदा बैराज टनकपुर क्षेत्र से मैं चोरी की मोटरसाइकिल* होंडा शाइन रजिस्ट्रेशन नंबर uk03b 0 144 के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त से बरामद गी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भादवी की वृद्धि की गई है अभियुक्त को आज रिमांड हेतु माननीय न्यायालय टनकपुर पेश करवाया जाएगा ।

पुलिस टीम मे  बीएस बिष्ट प्रभारी थाना टनकपुर (2) उप निरीक्षक कमलेश जोशी थाना टनकपुर (3) कांस्टेबल 05 नासिर हुसैन थाना टनकपुर (4) कांस्टेबल 109 शाकिर अली थाना टनकपुर


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button