चाचा को गोली मारने वाला भतीजा तमंचे के साथ गिरफ्तार
टनकपुर मे पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही चाचा को तमंचे से गोली मारने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचे को भी बरामद कर लिया है दिनांक 9/7/2024 को जनपद चंपावत के *थाना टनकपुर* क्षेत्र की श्रीमती प्रेमा पत्नी दीपक सिंह, निवासी ग्राम नायक गोठ टनकपुर द्वारा अवगत कराया गया था कि अभियुक्त कार्तिक पुत्र राजीव सिंह, निवासी नायकगोठ टनकपुर द्वारा अपने पिता राजीव सिंह व मां दीपा देवी के उकसाने पर वादिनी के पति व परिवार को जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किए जिसमें वादिनी के पति दीपक सिंह को गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें उपचार हेतु राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्त वादिनी तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया है। सूचना पर थाना टनकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 79 / 2024 a अन्तर्गत धारा 109 ,351 (2), 49 भारतीय न्याय संहिता बनाम कार्तिक आदि पंजीकृत किया गया था प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देश पर घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी टनकपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टनकपुर के नेतृत्व में थाना टनकपुर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चिड़िया गोल एसएसबी कैंप के आगे किरोड़ा पुल बस्तियां के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद किया गया। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में *अभियुक्त के विरुद्ध धारा 351(3), 238 भारतीय न्याय संहिता, 3/25 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि की गई है ।पुलिस टीम मे श्र योगेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर ,सुरेंद्र सिंह कोरंगा वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली टनकपुर ओम प्रकाश उपनिरीक्षक कोतवाली टनकपुर, दिलबर सिंह भंडारी उप निरीक्षक कोतवाली टनकपुर , राकेश उपनिरीक्षक कोतवाली टनकपुर , मनोज जलाल उपनिरीक्षक कोतवाली टनकपुर , हेड कांस्टेबल लालबाबू थाना टनकपुर , कांस्टेबल 271 उमेश गिरी थाना टनकपुर , कांस्टेबल 05 नासिर हुसैन थाना टनकपुर , हेड कांस्टेबल रामलाल थाना टनकपुर सामिल रहे