उत्तराखंड

टनकपुर:धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार हिंदू धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार हिंदू धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

टनकपुर क्षेत्र मे सोशल मीडिया मे हिन्दु धर्म के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दिनांक 30.09.2024 को चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र के सौरभ कलखुडिया पुत्र स्व0 बसन्त बल्लभ कलखुडिया ने पुलिस को सूचना दी कि हाजी मुकीम खान पुत्र मुन्ने खान, निवासी –वार्ड नं0 5 टनकपुर द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालकर शान्ति भंग एवं दंगा करवाने का प्रयास किया गया, जिससे टनकपुर क्षेत्र में असन्तोष का माहौल व्याप्त है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना टनकपुर में मु0एफआईआर नं0-110/2024 अन्तर्गत धारा-196/299 बीएनएस तथा 67(1)(2) आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना जारी की गयी। पुलिस टीम द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल अभियुक्त हाजी मुकीम उपरोक्त को टनकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। घटना में धारा 67(1)(2) आईटी एक्ट की बढोतरी की गयी है। एसपी चंपावत अजय गणपति ने अपील करते हुए कहा जनपद चम्पावत पुलिस सभी सर्वसम्मानित से अपील करती है कि जनपद पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अतः उक्त प्रकरण में सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार की भ्रामक/सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली खबरों पर ध्यान न दे और न ही किसी प्रकार की पोस्ट शेयर करें ।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!