

टैंकर चालक की बेरहमी से पिटाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
जल संस्थान लोहाघाट में ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत टैंकर चालक बसंत कुमार की लोहाघाट के कर्णकरायत में एक वाहन चालक के द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गई जिसमें टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका चंपावत में उपचार चल रहा है वहीं बुधवार को टैंकर चालक के भाई नरेश कुमार पुत्र श्री पनीराम निवासी ग्राम सभा नरसिंहडाडा धामीसौन ने थाना लोहाघाट मे तहरीर दी तथा तहरीर में बताया मंगलवार साम 4.00 बजे जल संस्थान लोहाघाट में ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत उसका भाई बसंत कुमार पुत्र श्री पनीराम निवासी ग्राम सभा नरसिंहडंडा जो अपने वाहन कैंटर UK03CA-1251 से चंपावत से पानी भरकर लोहाघाट टैंक में पानी डालने के उपरांत कर्णकरायत, खेतीखान होते हुए अपने घर नरसिंह डंडा को जा रहा था, कर्णकरायत के पास गाड़ी नंबर uk03ta-1970 के वाहन चालक द्वारा उसके भाई भाई के टैंकर को रोककर अकारण मारपीट कर सिर में लाठी डंडों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जो चम्पावत चिकित्सालय में बेहोशी की हालत में भर्ती है, तहरीर में बताया गया बसंत के साथ परिचालक मनोज कुमार निवासी नरसिंहडाडा भी था जिसको अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई, वही लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर थाना लोहाघाट में अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 324/ 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है जल्द आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही वादी नरेश कुमार ने बताया उसका भाई वसंत कुमार वर्तमान में जीवन अनमोल अस्पताल चंपावत में भरती है जिसका उपचार चल रहा है।