उत्तराखंडएजुकेशन

लोहाघाट:संगीत सम्मान समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने बिखेरे प्रतिभा के जलवे, खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

संगीत सम्मान समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने बिखेरे प्रतिभा के जलवे, खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) लोहाघाट में दो दिनी संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का पुरस्कार वितरण के साथ रंगारंग समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लोक कलाकार सुरेश राजन ने राज्य प्रतियोगिता हेतु चयनित शिक्षकों तथा छात्राओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विकासखंड पाटी को ओवरऑल चैंपियनशिप मिली।

प्राचार्य दिनेश खेतवाल की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में जिले भर से लगभग 75 छात्र छात्राओं, अतिथियों एवं शिक्षकों ने शिरकत की। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि जनपद समारोह में जीजीआईसी चंपावत की शिक्षिका नमिता मुरारी सुगम संगीत में और राजकीय प्राथमिक विद्यालय साल के शिक्षक राजन सिंह बोहरा शास्त्रीय वादन में राज्य स्तर में प्रतिभाग करेंगे। शास्त्रीय गायन सीनियर वर्ग में जीजीआईसी चंपावत की नीतू बोहरा, लोक नृत्य सीनियर वर्ग में जीआईसी रीठाखाल की काजल विश्वकर्मा,

और लोक नृत्य जूनियर वर्ग में राजकीय जूनियर हाई स्कूल पोखरी की छात्रा माही बोहरा जनपद में प्रथम रहे तथा राज्य हेतु चयनित हुए। कार्यक्रम में सुरेश राजन, डॉ कमल गहतोड़ी, शिवराज सिंह तड़ागी, हेम पांडे, राजू पंत, लीलाधर जोशी, ऋषभ ठाकुर, देवेंद्र विश्वकर्मा, मोहित विश्वकर्मा, करिश्मा, सपना आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सब का मन मोहा। इस दौरान विशेष रूप से सजाया गया सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहा। टी सी काश्मीरा, शांति जोशी और लीला तिवारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। अजय कलखुड़िया और अंकित जोशी को संगतकार के रूप में सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मां शारदे संगीत विद्यालय के राजू पंत, जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत के प्राचार्य संजीव कुमार, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हयात सिंह तड़ागी, डॉ अरुण तलनिया,

नवीन ओली, डॉ अनिल मिश्रा, कैलाश उपाध्याय, मंजुल तिवारी, प्रकाश उपाध्याय, नीता लोहनी, रेखा पंत, आर के सिंह, मालविका पंत, दीपक सोराड़ी, मंजू मेहता, संध्या पांडे, अशोक फर्त्याल, दिनेश गड़कोटी, नितिन सुतेड़ी, राहुल शुक्ला, मनोहर भंडारी, मनजीत, चंद्रमणि, पवन पांडे, पूर्णिमा, रहनुमा सैफी, राधा, पूजा और खालिद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डायट शिक्षिका योगिता पंत ने किया।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!