आज दिनांक 5-9-2023 को सीo एकेडमी लोहाघाट में डाo राधाकृष्णन के चित्र का माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एवं सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।विद्यालय के प्रबंधक कविराज मौनी ने कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी समाज के पथ-प्रदर्शक के रूप में शिक्षा व संस्कारों का बोध कराने वाले दार्शनिक थे, राष्ट्र निर्माण में उनका अहम योगदान है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद गहतोडी, ममता मौनी, चम्पा गहतोड़ी, कविता बोहरा, दीपक कुमार, रेनुका टम्टा, राधा शाह, अंजु बिष्ट, पवन कुमार, पुष्पा टम्टा, सीमा माहरा, निकिता गोस्वामी, बसन्ती जोशी आदि अध्यापक रहे।