जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले में विशेष समुदाय के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना 29 सितंबर की है जैसे ही स्थानीय लोगों को क्षेत्र की नाबालिग लड़की के साथ एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा शारीरिक सबंध बनाने की सूचना मिली तो लोगों ने युवक को धर दबोचा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक के मुंह पर कालिख पोत व बाल मुंडवा कर जुलूस निकाला. मौके पर पहुॅची एसडीएम सोनिया पंत ने युवक को हिरासत में लेते हुए तहसील परिसर लेकर आया गया. इसके बाद देर रात मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया. एसडीएम सोनिया पंत ने बताया कि 376, 3/4 पॉक्सो
अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. महिला संबधी अपराध होने के चलते तत्काल इसे डीएम टिहरी द्वारा रेगुलर पुलिस को मामला हस्तांतरित कर दिया गया है. बताया कि क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनने की संभावना बनने से पहले ही स्थिति को संभाल लिया गया है. उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने व अफवाह न फैलाने की अपील की है.