चंपावत:मानकों के अनुरूप छात्र छात्राओं को मध्याह्न भोजन न मिलने पर तहसीलदार नेगी ने शिक्षकों को लगाई फटकार
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
मानकों के अनुरूप छात्र छात्राओं को मध्याह्न भोजन न मिलने पर तहसीलदार नेगी ने शिक्षकों को लगाई फटकार
चंपावत तहसीलदार जगदीश नेगी ने विगत दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय चम्पावत का ओचक निरीक्षण किया इस दौरान तहसीलदार नेगी मध्यान भोजन का भी निरीक्षण किया और उपस्थित छात्र छात्राओं के साथ ही भोजनमाता व शिक्षकों से भोजन आदि की गुणवत्ता को लेकर जानकारी ली तहसीलदार जगदीश नेगी ने मध्यान भोजन में तय मानकों के आधार पर छात्र छात्राओं को भोजन नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को मौके पर ही फटकार लगाई और मानकों के आधार पर बच्चों को भोजन करवाएं जाने के निर्देश दिए, तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने बताया जब अध्यापकों से भोजन में छात्र छात्राओं को सब्जी ना दिए जाने की बात पूछी
तो शिक्षक कोई जवाब नहीं दे पाए जिस पर उन्होंने शिक्षकों को भविष्य में ऐसी पुनरावृति ना करने के निर्देश दिए तहसीलदार नेगी ने बताया इसकी जांच रिपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ ही जिला अधिकारी महोदय को भी प्रेषित की जाएगी